कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाये तथा दूसरें लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए करें प्रोत्साहित:धर्मवीर कौशिक

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

नारायणगढ़, 12 मई,2021 कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाये तथा दूसरें लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें। यह कहना है शनिधाम ट्रस्ट नारायणगढ़ के चैयरमैन धर्मवीर कौशिक का, आज उन्होंने नागरिक अस्पताल में जाकर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। धर्मवीर कौशिक ने कहा कि स्वयं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सभी को स्वास्थ्य विभाग कि हिदायतों का पालन करते हुए कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव की जो एडवाइजरी है उसका सभी लोग पालन करें। मास्क लगाये, भीड़-भाड़ से दूर रहे, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें, हाथों को नियमित रूप से साबुन/पानी से धोएं या सेनिटाइजर का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के अलावा गणमान्य लोगों तथा युवाओं को भी चाहिए कि वे कोविड-19 उचित व्यवहार की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए लोगों को जागरूक करें। जिससे इस वैश्विक महामारी पर जल्द से जल्द विजय प्राप्त की जा सके।

Spread the love