कोविड-19 से बचाव के लिए नियम पालन आवश्यक- डाॅ. सूद

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

सोलन दिनांक 17.05.2021 
उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डाॅ. विकास सूद ने उपमण्डल के सभी निवासियोें से आग्रह किया है कि कोरोना संकट से निपटने के लिए समय-समय पर जारी विभिन्न निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित बनाएं। डाॅ. सूद आज कण्डाघाट में उपमण्डल में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
डाॅ. सूद ने कहा कि महामारी से निपटने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर नाक से ठोडी तक के हिस्से को ढंकते हुए मास्क पहनना, दो व्यक्तियों के मध्य उचित सोशल डिस्टेन्सिग बनाए रखना तथा बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सैनिटाईजर से साफ करना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि नियम पालन न होने की स्थिति तथा मानक परिचालन प्रक्रिया की अवहेलना होने पर दण्डात्मक कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। उन्होंने इस कार्य के लिए तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपमण्डल के चायल सहित अन्य स्थानों में नियम अवहेलना पर विधि सम्मत कार्रवाही अमल में लाई जाए।
उपमण्डलाधिकारी ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित बनाया जाए कि कोविड-19 परीक्षण करवाने आ रहे व्यक्ति परीक्षण के उपरान्त अपने घर वापिस जाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में पीपीई किट सहित अन्य आवश्यक दवाओं का समुचित भण्डारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आॅक्सीमीटर की आवश्यक संख्या की जानकारी भी प्रदान करें ताकि समुचित मात्रा में इस उपकरण का भण्डारण किया जा सके।
डाॅ. सूद ने नागरिक अस्पताल कण्डाघाट में पुलिस जवान की तैनाती के निर्देश दिए ताकि बिना मास्क आने वाले व्यक्तियों का चालान किया जा सके। उन्होंने कहा कि उपमण्डल में सेनिटाईजेशन कार्य खण्ड विकास अधिकारी की देख-रेख में पूर्ण किया जा रहा है।
उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति का अन्तिम संस्कार पूरी संवेदनशीलता के साथ किया जाए और निर्धारित मानकों का पूर्ण पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए शहरी क्षेत्रों में नगर पंचायत कण्डाघाट के सचिव तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए खण्ड विकास अधिकारी कण्डाघाट को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बैठक में तहसीलदसर कण्डाघाट अमन राणा, नायब तहसीलदार सत्यव्रत शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संगीता उप्पल, सीडीपीओ पवन गुप्ता, पुलिस विभाग के सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
डाॅ. सूद तदोपरान्त स्वंय उपमण्डल के चायल क्षेत्र के मिहानी गांव की 65 वर्षीय कोरोना पाजिटिव महिला के अन्तिम संस्कार में नायब तहसीलदार सत्यव्रत शर्मा के साथ उपस्थित रहे।
Spread the love