हिसार 14 मई ,2021
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रसार की रोकथाम को लेकर चलाए गए सघन अभियान के दौरान व्यापक स्तर पर सेनेटाइजेशन कार्य, ग्रामवासियों की सैंपलिंग, वैक्सीनेशन तथा होम आइसोलेशन सैंटर बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में हांसी के एसडीएम डॉ. जितेन्द्र अहलावत ने विभिन्न स्थानों का दौरा कर स्थापित व्यवस्थाओं व प्रबंधों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए किए महामारी के इस दौर में सभी को अपनी क्षमता से अधिक प्रयास करने होंगें और उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम इस्तेमाल करना होगा। उन्होंने गावं सोरखी में चल रहे सैंपलिंग के कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि आवश्यकता अनुसार रेपिड एंटीजन तथा आरटीपीसीआर सैंपलिंग की जाए। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. अहलावत ने डॉ. नवीन, बिंटू, स्वास्थ्य निरीक्षक सुरेश कुमार सहित उपस्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ सदस्यों तथा आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ताओं को गांव गढ़ी में कोरोना प्रसार को रोकने के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इसके पश्चात उन्होंने गांव गढ़ी मेंं बने नेतराम मनभावती राजकीय स्कूल में स्थापित किए गए आइसोलेशन केंद्र का भी निरीक्षण किया। एसडीएम ने बीडीओ कार्यालय सचिव संदीप को केंद्र में बिजली आपूर्ति, पंखे, शौचालय तथा पेयजल संबंध सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।