गुरुग्राम में वीरवार को कोरोना को मात देने वाले व्यक्तियों की संख्या नए संक्रमित से 5 गुना से भी ज्यादा रही

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

5550 व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी जबकि 1091 नए केस आए
गुरुग्राम, 20 मई,2021 गुरुग्राम जिला में कोरोना को मात देने वाले व्यक्तियों की संख्या नए संक्रमित पाए गए व्यक्तियों से से 5 गुना से भी ज्यादा रही।
जिला के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम में बुधवार को 5550 व्यक्ति कोरोना को हराकर स्वस्थ हो गए जबकि नए संक्रमित पाए गए व्यक्तियों की संख्या 1091 रही। जिला में अब तक 162833 व्यक्ति कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य सरकार की सख्ती और जिला प्रशासन की निगरानी से गुरुग्राम जिला में अब कोरोना के एक्टिव केसों में भी कमी आई है। वर्तमान में जिला में 13624 एक्टिव केस है, जिनमें से 11338 संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में अपने घरों में रहते हुए स्वस्थ हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में जिला में 6723 व्यक्तियों को वैक्सीन की डोज भी दी जा चुकी है। इन्हें मिलाकर अब तक गुरुग्राम में कोरोना रोधी वैक्सीन की 612806 डोज दी जा चुकी है।
उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने सभी जिला वासियों से अपील की है कि वे लॉक डाउन का पूर्ण रुप से पालन करें और अपने घरो के अंदर ही रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए हमारा अपना रुकना जरूरी है, हम अपने घरों के अंदर ही रहे और बिना वजह बाहर ना जाए।

Spread the love