गुलज़ार ग्रुप में सातवें रोज़गार मेले का आयोजन, विधायक गुरकीरत सिंह कोटली ने किया उद्घाटन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

पंजाब सरकार द्वारा घर घर योजना के अंतर्गत करवाए गए रोज़गार मेले में 37 कंपनियों ने १४०९ उम्मीदवारों का किया चयन
खन्ना/लुधियाना, 13 सितम्बर 2021

गुलज़ार ग्रुप आफ इंस्टिट्यूटस में पंजाब सरकार की तरफ से घर घर योजना के अंतर्गत सातवें रोज़गार मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर एम एल ए गुरकीरत सिंह कोटली ने इस रोज़गार मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान खन्ना और आस-पास के क्षेत्रों के नौजवान भी इस रोज़गार मेले में नौकरी हासिल करने के लिए उत्साहित नज़र आए। जबकि हलका पायल के एम एल ए लखबीर सिंह ख़ास मेहमान थे। इस मौके पर 31 कंपनियों ने शिरकत करते हुए १४०९ उम्मीदवारों की चयन किया ।

इस रोज़गार मेले में हिस्सा लेने वाली कंपनियों में एस बी आई, एल आई सी, ऐकसिज बैंक, कोका कोला, एच डी एफ सी बैंक, आई सी आई सी आई बैंक, न्यू इरा मशीनज़, ऐंडलीसिस टोक्यों लाईफ़ इन्सुरेंस, इनोंव, वास्ट लिंकरज़, कैपिटल ट्रस्ट, स्टार हैल्थ इन्सुरेंस , एअरटैल्ल, जस्ट डायल, सपोरटकिंग, फलिपकारट समेत और कई अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर विधायक गुरकीरत सिंह कोटली ने अपने विचार साँझा करते हुए बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से रोज़गार मेले में अधिक से अधिक रोज़गार के मौके प्रदान करने के अभ्यान चलाए जा रहे हैं। इस उपराले के लिए राज सरकार की तरफ से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों के साथ राबता कायम किया जा रहा है। अब तक दो सौ के करीब अंतरराष्ट्रीय कंपनियाँ पंजाब सरकार के रोज़गार मेलों में आ चुकी हैं। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य जिले में हर काबिल नौजवान को बेहतरीन रोज़गार के मौके प्रदान कराना है। विधायक कोटली ने गुलज़ार ग्रुप के शिक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह गुलज़ार ग्रुप ने बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ बेहतरीन प्लेसमेंट को कायम का रिकॉर्ड को कायम रखा है, जो कि काबिले तारीफ़ प्रयास है।

गुलज़ार ग्रुप के डायरैक्टर एग्जिक्युटिव गुरकीरत सिंह ने विधायक कोटली का धन्यवाद करते हुए कहा कि बेशक यह रोज़गार मेले के द्वारा इस क्षेत्र के नौजवानों को रोज़गार के बेहतरीन मौके मिल रहे हैं। इस मौके पर गुलज़ार ग्रुप मैनेजमेंट की तरफ से विधायक कोटली को यादगारी चिह्न भी भेंट किया गया।
फ़ोटो कैप्शन – गुलज़ार ग्रुप आफ इंस्टिट्यूटस में करवाए गए रोज़गार मेलो में विधायक गुरकीरत सिंह कोटली कंपनी के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए।

Spread the love