चिकित्सा विभाग को जल्द मिलेंगे 200 नए खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजस्थान लोक सेवा आयोग ने परिणाम जारी किया

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 22 फरवरी 2024
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को जल्द ही 200 नए खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपलब्ध होंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2022 का परिणाम जारी कर दिया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह ने कहा है कि युवाओं का भविष्य हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इसको दृष्टिगत रखते हुए विभाग में भर्ती प्रक्रिया को गति दी जा रही है। राजस्थान लोक सेवा आयोग से 200 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की भर्ती के लिए परिणाम जारी हो चुका है। जल्द ही इन्हें नियुक्ति दी जाएगी।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि नए अधिकारी मिलने से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय और मजबूत होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थों की उपलब्धता की दिशा में इन अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। साथ ही राज्य सरकार द्वारा मिलावट के खिलाफ चलाया जा रहा ‘‘शुद्ध आहार, मिलावट पर वार’’ अभियान और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सकेगा।
Spread the love