जगत प्रकाश नड्डा और अनुराग ठाकुर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भेजी चिकित्सा सामग्री

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

विधायक पवन नैयर व विक्रम जरियाल और जियालाल कपूर ने व्यक्त किया आभार
उपायुक्त डीसी राणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस अरुल कुमार को सौंपी चिकित्सा सामग्री
चंबा ,17 मई , 2021 
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भेजी गई आवश्यक चिकित्सा सामग्री को आज सदर विधायक पवन नैयर, विधायक भटियात विक्रम जरियाल और विधायक भरमौर विधानसभा जियालाल कपूर ने उपायुक्त डीसी राणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस अरुल कुमार को सौंपा ।
आवश्यक चिकित्सा सामग्री में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के लिए 5 हजार 3- प्लाई मास्क, 2 हजार ग्लब्स , 4 सौ पीपीई किट, एक सौ फेस शिल्ड ,एक सौ एनआरएम ,50 पल्स ऑक्सीमीटर, 150 ऑक्सीजन मास्क ,3 सौ N-95 मास्क और पुलिस विभाग के लिए 2 सौ सैनिटाइजर ,2 सौ N-95 मास्क ,15 सौ 3- प्लाई मास्क, 2 सौ ग्लब्स ,50 फेस शिल्ड व तीन थर्मल स्कैनर है।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सदर विधायक पवन नैयर, विधायक भटियात विक्रम जरियाल और विधायक भरमौर विधानसभा जियालाल कपूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का ज़िला के लिए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक चिकित्सा सामग्री को भेजने के लिए आभार प्रकट किया।
भटियात के विधायक विक्रम जरियाल ने इस अवसर पर कहा की प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में कोविड-19 से निपटने के लिए सक्षम रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के लिए 2 महीने का मुफ्त राशन भी मुहैया करवाया जा रहा है।
कोविड महामारी के खात्मे के लिए अपना बहुमूल्य सहयोग देने के लिए जिले की स्वयंसेवी संस्थाओं का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया।
सदर विधायक पवन नैयर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाल ही के दौरे के दौरान पंडित जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज चंबा में ऑक्सीजन प्लांट देकर जिला में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान की है ।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल, कृषि उपज मंडी कमेटी के अध्यक्ष डी एस ठाकुर,उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम जय सिंह ,जिला महामंत्री बीजेपी जसवीर नागपाल , जिला मीडिया प्रभारी सीएल ठाकुर सहित जिला बीजेपी उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा मौजूद रहे ।
Spread the love