बिलासपुर 28 मई,2021 – मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर प्रकाश दरोच ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना मरीजों की देखभाल व इलाज करने के लिए जो डैडिकेटिड कोविड केयर सैंटर बिनौला में बनाया गया था उसे किन्हीं कारणों से बदल दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अब डैडिकेटिड कोविड केयर सैंटर जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा में बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अब भविष्य में कोविड संक्रमित रोगियों की देखभाल व इलाज जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा में होगा।