जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम के सदस्यों द्वारा साहा अम्बाला कैन्ट में ऑक्सीजन प्लांट (मैसर्ज साहा गैस इन्टरप्राईजेज़) का निरिक्षण किया गया

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अम्बाला, 10 मई,2021
ऑक्सीजन की प्रोडक्शन की जांच की गई जोकि मौके पर लगभग 400 से 420 सिलिंडर प्रतिदिन पाई गई। जिसके तहत युनिट संचालकों के साथ युनिट में उत्पादन के बारे में आ रहे किसी भी प्रकार की समस्याओं पर विचार विर्मश किया गया और मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया गया जिसके तहत मौका पर ही बिजली विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी गई कि वह इस यूनिट को निरन्तर/ बाधारहित बिजली की आपूर्ति की जाए तथा इसके साथ ही मौका पर उपस्थित जी.एम. डी.आई.सी को हिदायत दी गई कि इस यूनिट को हर प्रकार की आवश्यक सुविधाएं जैसे की निरन्तर पानी की सप्लाई आदि उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।नगर निगम आयुक्त पार्थ गुप्ता, डिप्टी निगम आयुक्त विनोद नेहरा, कार्यकारी अभियन्ता रमन कुमार, कार्यकारी अभियन्ता सुखविन्द्र सिंह, निगम अभियन्ता प्रीतपाल सिंह मौजूद
कोरोना काल में प्रदेश के बेसहारा बच्चों का सहारा बनेगी परिषद-प्रवीण अत्री
माता-पिता कोरोना की भेंट चढ़े तो परिषद होगी बच्चों की पालक
चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल कर दी जा सकती है सूचना
किसी भी बच्चे के भविष्य को नहीं होने दिया जाएगा अंधकारमय, परिषद करेगी बेसहारा बच्चों के जीवन में उजाला

Spread the love