जिला में 13 हॉट स्पॉट, बनाए गए 8 कैंटोनमेंट जोन ग्रमीण स्तर पर डोर टू डोर होगी लोगों की स्वास्थ्य जांच: राजेश जोगपाल

RAJESH JOGPAL

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चरखी दादरी, 13 मई,2021 जिला के कई क्षेत्रों में लगातार कोरोना केस बढ़ रहे हैं, जिसके चलते प्रशासन ने जिला में 13 हॉट स्पॉट चिन्हित किए हैं और 8 कैंटोनमेंट जोन बनाए गए हैं। कोरोना के मरीजों पर पिरंतर नजर रखी जा रही है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के साथ आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में उपायुक्त राजेश जोगपाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लोगों की सुरक्षा को संज्ञान में रखते हुए हर संभव प्रयास कर रहा है और जिला में लगातार संसाधनों को बेहतर किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। खासकर अचिना, बौंद कलां, बौंद खुर्द, पिचौपा, सांवड, झोझू कलां, झोझू खुर्द, भागेश्वरी और घसौला गांव में कोरोना के मरीजों की संख्या ज्यादा है।
15 से शुरू होगी डोर टू डोर स्वास्थ्य जांच
वीडियो कांफे्रंस के बाद उपायुक्त ने जिला के सभी गावों में टीमें बनाकर प्रत्येक ग्रामवासी की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने बाढ़डा व दादरी के एसडीएम को इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है और 15 मई से ग्रामीण ईलाकों में स्वास्थ्य जांच का कार्य शुरू करवाने को कहा है। उपायुक्त ने कहा है कि सिविल सर्जन, सीडीपीओ , डीईओ और अन्य संबंधित अधिकारियों से मंत्रण कर टीमों का तुरंत गठन किया जाए। प्रभावित गांवों में इस कार्य को प्राथमिकता दी जाए। आगामी 10 दिनों में कार्य पूरा किया जाए।
निर्धारित फिस से ज्यादा पैसे लेने पर हो कार्यवाही
उपायुक्त ने कहा है कि कोविड अस्पतालों में कार्यरत स्टॉफ के लिए यातायात और भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सभी अस्पतालों को पोर्टल पर प्रतिदिन मरीजों का ब्यौरा अपलोड करने के निर्देश भी दिए हैं। अगर किसी प्राईवेट अस्पताल द्वारा सरकार द्वारा कोरोना ईलाज के लिए निर्धारित फिस से ज्यादा पैसे लिए जाते हैं तो उनके खिलाफ केस रजिस्टर कर कार्यवाही की जाए। होम आइसोलेशन के मरीजों आक्सीजन सिलेंडर समय पर उपलब्ध करवाएं जाए। इस कार्य के लिए पुलिस की पीसीआर का भी प्रयोग किया जा सकता है। जिन मरीजों के पास सिलेंडर नहीं हैं और उन्होंने आनलाइन अप्लाई कर दिया है, उनके लिए भी सिलेंडर की व्यवस्था की जाए।
जल्द होगी 500 अतिरिक्त आक्सीजन बैड की व्यवस्था
जिला के सभी गांवो में आइसोलेशन सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला की भौगोलिक स्थिति के अनुसार आइसोलेशन सेंटर के स्थान को चुना गया है। इन आइसोलेशन सेंटर में लगने वाले सभी बैड पर आक्सीजन की व्यवस्था होगी। प्रशासन की कोशिश है कि जल्द ही शहर के पास किसी स्थान पर 500 अतिरिक्त बैड उपलब्ध हो जाएं। फिलहाल जिला के सरकारी अस्पतालों में लगभग 250 बैड की व्यवस्था है।

Spread the love