जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के 140 वालंटियर तत्परता व समर्पण भाव से कर रहे है काम

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा नर्सिंग होम व अस्पतालों को आपदा में दिए गए अब तक निशुल्क 437 ऑक्सीजन के सिलेंडर।
गुरुग्राम , 21 मई,2021 जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आपदा की इस घड़ी में अस्पताओं को मरीजों के ईलाज के लिए अब तक निःशुल्क 437 ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल की सुविधा दी जा चुकी है। इस कार्य में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के लगभग 140 वालंटियरो द्वारा परोपकार की भावना सेेे काम करते हुए सहयोग दिया जा रहा है। उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं तथा संगठनों द्वारा दिया जाने वाला सहयोग सराहनीय है। जिला में 21 पंजीकृत संस्थाओं व संगठनों तथा 140 रैडक्रास वालंटियरों द्वारा इस कार्य में सहयोग दिया जा रहा है। इसके साथ साथ जिला प्रशासन के सभी विभाग कोरोना संक्रमण की इस लड़ाई में एकजुटता से काम करते हुए कार्य कर रहे हैं परिणामस्वरूप जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है। वर्तमान में जिला मे कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों से ज्यादा संख्या इससे ठीक होने वाले लोगो की सामनेेे आ रही है।
उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस के वालंटियर जिला प्रशासन का सहयोग करने के साथ साथ लोगों को जागरूक कर मास्क लगाने व सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके साथ साथ लोगों को कोविड अनुकूल व्यवहार के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि सावधानी बरतते हुए अपने घरों में रहे और मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सैनेटाइजेशन, मास्क व सामाजिक दूरी अर्थात् एसएमएस का पालन करना अत्यंत आवश्यक है । जिला में प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे विषय की गंभीरता को समझते हुए एसएमएस का पालन करें और कोरोना संक्रमण की इस निर्णायक लड़ाई में जिला प्रशासन का सहयोग करे।

Spread the love