जिला विधि सेवाएं प्राधिकरण के अधिवक्ता कोरोना से संक्रमण से बचाव के लिए कर रहे जागरूक

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जींद 18 मई,2021 जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम- चेयरमैन सुश्री अराधना साहनी व मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी-कम- सुश्री रेखा के मार्गदर्शन में अधिवक्ता संदीप श्योकंद व संदीप वर्मा द्वारा ऑनलाईन प्लेटफार्म पर कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया।
अधिवक्ताओं ने बताया कि क ोरोन संक्रमण की दुसरी लहर लगातार गांव में पैर पसार रही है। कोरोना के इस दौर में हम सब का कर्तव्य है कि हम सभी को लॉकडाउन के नियमों की पालना करनी चाहिए। सरकार द्वारा चलाए गए कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए टीका अवश्य लगवाएं और सरकार द्वारा जारी की गई गाईडलाईन की पालना अवश्य करें। हम अपनी दिनचर्या का हिस्सा मानते हुए मास्क का प्रयोग अवश्य करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समय- समय पर जागरूकता कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 नियमों का पालन करना है, इसलिए इसकी गम्भीरता को समझते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे, अपने हाथों को बार- बार सेनिटाईज करे। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया जिला जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण हैल्पलाईन नम्बर ०1681-245०48 पर कोई भी व्यक्ति सरकारी स्कीमों व कानूनी सहायता के बारें में जानकारी ले सकते हैं।

Spread the love