टकसाली नेता मंजीत सिंह रायकोट आप में हुए शामिल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हरपाल सिंह चीमा तथा मीत हेयर ने रायकोट व उनके साथियों का किया स्वागत
लुधियाना,13 अगस्त 2021
आम आदमी पार्टी आप को लुधियाना जिले में मजबूत बनाते हुए टकसाली अकाली नेता मंजीत सिंह रायकोट और नगर काउंसिल रायकोट से तीन बार उपाध्यक्ष रहे मुलख राज सिंह अपने सहयोगियों के साथ शुक्रवार को आप में शामिल हो गए। आप द्वारा जारी एक बयान में मंजीत सिंह रायकोट को पार्टी के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा और विधायक मीत हेयर द्वारा औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल किया।
मंजीत सिंह रायकोट शिरोमणि अकाली दल (बादल) के शहरी अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे हैं और कुछ समय के लिए शिरोमणि अकाली दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य के रूप में भी काम कर चुके हैं।वहीं, मुलख राज सिंह अपने छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं और कॉलेज के अध्यक्ष भी थे। मुलख राज सिंह ने 1998 में अकाली दल बादल की ओर से रायकोट नगर परिषद में पार्षद का चुनाव जीता था और 2008 और 2015 में भी पार्षद रह चुके हैं। इसके अलावा तीन बार रायकोट नगर परिषद के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
मंजीत सिंह रायकोट के साथ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह कैले, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव तेजिंदर सिंह, स्थानीय नेता मनजिंदर सिंह, सतवीर सिंह, मोहनी और युवा नेता ज्योति रायकोट के साथ अन्य साथी भी आप में शामिल हो गए।

Spread the love