पटियाला 6 मई
ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो पटियाला की तरफ़ से जेएसडब्ल्यू स्टील कोटेड प्रोडक्ट लिमिटेड के सहयोग से 7 मई को टेक्नीशियन और ऑपरेटर की भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए ज़िला रोज़गार अवसर सिप्पी सिंगला ने बताया कि 18 से 25 साल उम्र के आईटीआई पास नौजवान का जेएसडब्ल्यू टिनप्लेट प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के लिए 7 मई सुबह 10:00 बजे जेएसडब्ल्यू प्राइवेट लिमिटेड गांव बपरो तहसील राजपुरा ज़िला पटियाला में इंटरव्यू लिया जाएगा।
उन्होंने कहा निश्चित समय और स्थान पर अपनी विधायक योगिता के दस्तावेज़ और आधार कार्ड लेकर पहुंचे उन्होंने कहा उम्मीदवार सरकार द्वारा कोविड-19 संबंधी जारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए मास्क पहनकर आए और कोविड-19 से बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियां की पालना अवश्य करें।