दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान आज देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में शुरू हुआ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला,21 जून 2021

इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश की भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने आईसीएमसी शिमला में टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण के लिए आए 18 से 44 वर्ष के लोगों से मुलाकात की और उनका मनोबल बढ़ाया।
उन्होंने कहा केंद्र सरकार द्वारा सबको वैक्सीन – मुफ्त वैक्सीन प्रदान करने का संकल्प अपने आप में एतिहासिक फैसला है , यह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच का परिणाम है। आज पूरा देश इस अभियान के साथ जुड़ा है और हिमाचल भी इसमें पीछे नहीं है, युवा भी इस अभियान में बढ़ चढ़ के भाग ले रहे हैं
उन्होंने कहा कोरोना हारेगा , भारत जीतेगा इसी संकल्प को हम आगे बढ़ रहे है।
आज से भारत में 18 वर्ष की उम्र से ज्यादा के हर व्यक्ति का निःशुल्क टीकाकरण हो रहा है, अब तक 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीके मुफ्त थे , सरकार द्वारा संचालित टीकाकरण केंद्रों में मुफ्त लगेगी ।
वैक्सीन भारत सरकार , सभी राज्यों को मुफ्त टीके उपलब्ध करा रही जिससे सभी प्रदेश को बड़ा फायदा हुआ है।
उन्होंने कहा अब तक 30 करोड़ वैक्सीन डोज दे चुकी केंद्र सरकार ।
उन्होंने कहा टीका लगवाएं , सुरक्षित रहें और टीके सुरक्षित हैं , अफवाहों पर ध्यान न दें ।
केंद्र सरकार आज से हर भारतवासी को मुफ्त वैक्सीन का कार्यक्रम शुरु कर रही है ।
उन्होंने कहा वैक्सीन अभियान के इस चरण से सबसे बड़ा लाभ गरीबों , मध्यम वर्ग , देश के युवाओं को होगा । हम भारतवासी वैक्सीन लगवाएंगे और मिलकर कोरोना को हराएंगे ।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के सभी चुने हुए प्रतिनिधि टिकाकरण केंद्र में जा कर कार्य कर रहे है।

Spread the love