धान की सीधी बिजाई करके 5 से 6 हजार रूपए प्रति एकड की कर सकते है बचत: सहायक कृषि अभियंता

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जींद 18 मई,2021 कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर डीएसआर मशीन पर 4० प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है। गत वर्ष तक जिले में लगभग 33 मशीनों पर अनुदान दिया गया है। सहायता कृषि अभियंता विजय कुमार ने बताया कि किसान डीएसआर मशीन का उपायोग करके धान की सीधी बिजाई कर सकते है। किसान कोविड समय में मजदूरों का पलायन और महंगाई के दौर में सीधी बिजाई करके कम से कम 5 हजार रूपए तक बचत कर रहे है। उन्होंने बताया कि इस विधि से सिचांई के लिए पानी की कम जरूरत पडती है। जून माह के पहले पखवाडे में धान की सीधी बिजाई की जा सकती है। इस विधि से बिजाई करने पर फसल भी जल्द पक कर तैयार हो जाती है, जिससे गेंहू की बिजाई के लिए 1० से 12 दिन का अलग से किसान को और समय मिल जाता है। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसान फसल अवशेषों का अच्छी तरह प्रबंध करके भूमि की उर्रवरा शक्ति को बढा सकता है। कृषि विभाग के कार्यालय में धान की सीधी बिजाई करने वाली दो मशीन हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि फसल विविधिकरण के तहत जो किसान धान की जगह मका फसल उगाना चाहता है तो मका बुआई की मशीन भी सहायक कृषि अभियंता कार्यालय से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ले जा सकते है।

Spread the love