नंगल के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर बीबीएमबी के चेयरमैन से मिले सांसद मनीष तिवारी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

रोपड़, 2 जुलाई 2021 श्री आनन्दपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी नंगल के दुकानदारों की समस्याओं को लेकर निजी तौर पर भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के चेयरमैन संजय श्रीवास्तव से मिला और बीते 7 दशकों से लटक रहे लीज के मुद्दे को सुलझाने की अपील की। जिन्होंने इस अवसर पर व्यापार मंडल द्वारा दिया गया ज्ञापन भी चेयरमैन को सौंपा।
गौरतलब है कि बीते दिनों व्यापार मंडल नंगल का एक शिष्टमंडल सांसद तिवारी से मिला था और अपनी मांगों को रखा था।
जिस पर सांसद तिवारी ने बीबीएमबी के चेयरमैन को बताया कि नंगल के निवासियों और दुकानदारों की ज़मीनों की लीज का मुद्दा भाखड़ा-नंगल डैम के निर्माण से भी पुराना है। जबकि व्यापार मंडल द्वारा दिए गए ज्ञापन में लिखा गया है कि यहां की जमीनों की प्रीमियम वैल्यू बहुत ज्यादा है, जिसे माफ किया या घटाया जा सकता है, ताकि दुकानदार आसानी से अदायगी कर सकें। इसी तरह कई अन्य मांगे भी शामिल है। जिसे लेकर जल्द ही वह श्री आनंदपुर साहिब से विधायक व स्पीकर पंजाब विधानसभा राणा केपी सिंह और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को लेकर बीबीएमबी के अधिकारियों से बैठक करेंगे, ताकि समस्या का पूरा हल हो सके।
इस दौरान अन्य के अलावा, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान और बलजीत सिंह भी मौजूद रहे।

Spread the love