नगरीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव- नाम निर्देशन के बाद की स्थिति

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 4 जनवरी 2024
राज्य निर्वाचन आयोग, द्वारा पंचायती राज संस्थाओं/ नगरीय निकायों में 1 जून 2023 से 31 अगस्त 2023 तक हुई रिक्तियों के उपचुनाव, विधानसभा आम चुनाव के पश्चात माह जनवरी में करवाये जा रहे हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण सिंह ने बताया कि 7 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 25 अभ्यर्थियों द्वारा 25 नाम निर्देशन पत्र को प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 3 नाम निर्देशन पत्र वापस लिए गए।
20 सरपंच पदों के लिए 92 अभ्यर्थियों द्वारा 92 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 30 नाम निर्देशन पत्र वापस लिए गए एवं तीन ग्राम पंचायत में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। 3 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचित हुए। तीन ग्राम पंचायतों में एक भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। इसी प्रकार 14 सरपंच पदों के उपचुनाव हेतु 57 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
265 वार्ड पंच पदों के लिए 345 अभ्यर्थियों द्वारा 345 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 76 नाम निर्देशन पत्र वापस लिए गए एवं 196 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। 42 वार्ड पंच पदों पर एक भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। इस प्रकार 27 वार्ड पंच पदों के उपचुनाव हेतु 62 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है।
पंचायत समिति सदस्यों, सरपंच तथा वार्डपंच पदों हेतु नाम निर्देशन पत्र 2 जनवरी 2024 तक प्राप्त किए जाने तथा नाम वापसी की तिथि 3 जनवरी 2024 निर्धारित की गई थी।
इसी प्रकार 8 वार्ड पार्षद पदों के लिए 28 अभ्यर्थियों द्वारा 31 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 1 नामनिर्देशन पत्र वापस लिया गया है। इस प्रकार 8 वार्ड पार्षद पदों के उप चुनाव हेतु 20 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इन वार्ड पार्षदों के पदों हेतु निर्देशन पत्र 30 दिसंबर 2023 तक प्राप्त किए जाने थे तथा नाम वापसी की तिथि 3 जनवरी 2024 निर्धारित की गई थी।
Spread the love