नगर कौंसिल फिरोजपुर शहर में आजादी के की 75वीं वर्षगांठ पर विधायक सरदार परमिंदर सिंह पिंकी ने लहराया राष्ट्रीय ध्वज

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

देश भक्तों की कुर्बानी को याद किया, शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए किया प्रेरित
फिरोजपुर16 अगस्त, 2021
नगर कौंसिल फिरोजपुर शहर में आजादी के की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधान रिंकू ग्रोवर और कार्यकारी अधिकारी के नेतृत्व में समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विशेष तौर पर पहुंचे फिरोजपुर शहरी हलके के विधायक सरदार परमिंदर सिंह पिंकी ने राष्ट्रीय झंडा लहराया और झंडे को सलामी दी।
इस दौरान विधायक पिंकी ने कहा के देशभक्तों की कुर्बानी और शहीदों की शहादत के चलते अंग्रेज़ शासन से हमारे देश को आजादी मिली थी और उन देशभक्तों के अधूरे सपनों को साकार करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने युवाओं और समूचे समाज को शहीदों द्वारा दिखाए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया और बताया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में गत 4 वर्षों से अधिक समय के दौरान शहरी हलके में युद्ध स्तर पर विकास के कार्य हुए हैं। विधायक ने शहर के एक विद्यालय में जाकर भी राष्ट्रीय झंडा लहराया।
इस अवसर पर सीनियर कांग्रेस नेता बिट्टू सांघा, पूर्व नगर कौंसिल प्रधान अशोक गुप्ता, एडवोकेट गुलशन मोंगा और सभी कांग्रेसी कौंसिलर व नगर कौंसिल के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।

Spread the love