पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन ने खेल मंत्री को पत्र लिखकर पेशकश की
मार्केट कमेटी रामपुरा फूल में छोटे बच्चों के लिये स्केटिंग खेल की ट्रेनिंग शुरू
एस.ए.एस. नगर ( मोहाली / चंडीगढ़) 24 जनवरी, 2024
पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट की तरफ से जहां एक ओर मंडी बोर्ड के अधीन आती अनाज मंडियों, फल एवं सब्जी मंडियों और देहाती क्षेत्र के विकास पर जोर-शोर से काम किया जा रहा है, वहीं अब उन्होंने नौजवानों को खेलों की तरफ उत्साहित करने के लिए भी अपना ध्यान इस ओर केंद्रित कर लिया है। इसके लिए स. हरचंद सिंह बरसट की ओर से पंजाब के खेल और युवा सेवाएं विभाग के मंत्री स. गुरमीत सिंह मीत हेयर को पत्र लिखकर पेशकश की गई कि वह पंजाब की मंडियों को ऑफ सीजन में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करवाने के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं।
इसके तहत पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट के दिशा-निर्देश के चलते जिला मंडी अफसर बठिंडा की ओर से पहल करते हुए मार्केट कमेटी रामपुरा फूल मंडी की फड़ पर छोटे बच्चों के लिये स्केटिंग गेम का अभ्यास आरंभ किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए स. हरचंद सिंह बरसट ने बताया कि मार्कट कमेटी रामपुरा फूल मंडी की फड़ पर 10 से 15 बच्चों को स्केटिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है और यह स्थान बच्चों की ट्रेनिंग के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसी तरज़ पर बठिंडा मंडी और भूच्चों मंडी में भी स्केटिंग और तीरअंदाजी का अभ्यास आरंभ करने के लिये विभिन्न कोचों से संपर्क किया जा रहा है।
चेयरमैन ने बताया कि पंजाब की कई मंडियों में बड़े-बड़े कवर शैडो का निर्माण किया गया है। इन कवर शैडो का इस्तेमाल ज्यादातर गेहूं और धान के सीज़न के दौरान किया जाता है और सीजन के पश्चात यह शैड खाली पड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास और खेलों को उत्साहित करने के लिए आफ सीज़न में इन कवर शैडो का उपयोग इंडोर गेम्स के लिए किया जा सकता है, ताकि बच्चे बारिश, धूप और सर्दी के दौरान भी अपनी प्रेक्टिस को जारी रखकर पंजाब और देश का नाम रोशन कर सकें। इसे मुख्य रखते हुए रामपुरा फूल मंडी में स्केटिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है।
स. हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि नौजवान पंजाब और देश का भविष्य हैं और उनकी ऊर्जा को सही मार्ग दिखाना बेहद अहम है और इसके लिए खेलों से बढ़िया रास्ता और कोई नहीं है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पंजाब के युवाओं को खेलों की तरफ उत्साहित करने का जो नारा दिया गया है, उसमें पंजाब मंडी बोर्ड भी अपना पूरा सहयोग देगा और युवाओं को बढ़-चढ़कर खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब से नशा खत्म करने के लिए खेल सबसे कारगर हथियार साबित हो सकते हैं और इसीलिए पंजाब सरकार की ओर से खेलों को प्रफुल्लित करने के लिए जोर-शोर से कदम उठाए जा रहे हैं।