गुरदासपुर, July 30 2021 राष्ट्रीय अचीवमेंट सर्वेक्षण की तैयारी को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह संधवालिया के नेतृत्व में चल रहे जिले भर में ट्रेनिंग सेंटरों के पांचवें तथा अंतिम दिन शेष रहते स्कूल मुखियों का प्रशिक्षण डाइट गुरदासपुर में करवाया गया । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह संधवालिया तथा प्रिंसिपल डाइट चरण बीरसिंह ट्रेनिंग सेंटर का दौरा करने पहुंचे इस अवसर पर उनके साथ डीएम गणित गुरनाम सिंह तथा डी एम साइंस गुरविंदर सिंह भी मौजूद थे ।
स्कूल मुखियों को प्रशिक्षण देने हेतु विशेष तौर पर विभिन्न विषयों के ब्लॉक मेंटर जिनमें अरुण सिंह पीएम मैथ परमिंदर सिंह बी एम मैथ सुखविंदर सिंह बी एम विज्ञान बलजीत सिंह एडीएम फाइनैंस आज़ाद परविंदर सिंह बी एम अंग्रेज़ी विजय कुमार बीएम अंग्रेज़ी अवतार सिंह बी एम अंग्रेज़ी बतौर रिसोर्स पर्सन मौजूद रहे इस अवसर पर उन्होंने स्कूल मुखियों को राष्ट्रीय अचीवमेंट सर्वेक्षण में राज्य का पहला स्थान लाने के लिए उन्हें विद्यार्थियों को लर्निंग आउटकम के बारे में बताने तथा उनकी तैयारी करवाने के लिए प्रेरित किया ताकि नेेैस टीम द्वारा किए जाने वाले रेंडम सर्वेक्षण में जिला गुरदासपुर के विद्यार्थी बढ़िया प्रदर्शन कर सकें । उन्होंने अध्यापकों को भी टीम के समक्ष पॉजिटिव एक्सप्रेशन देने के लिए भी प्रेरित किया।
इस अवसर पर संबोधन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह संधवालिया ने कहा कि ब्लाक मेेैंट्रो द्वारा करवाई गई तैयारी का का लाभ अपने स्कूली बच्चों तक पहुंचाएं तथा जिले को पूरे राज्य में पहले स्थान पर ले कर इस अवसर पर बी एन ओ ने प्रिंसिपल डाइट के प्रबंधों की प्रशंसा की तथा सभी अध्यापकों को अपने स्कूलों में नैस के लिये विद्यार्थियों को तेैयार करने के लिए प्रेरित किया।