ने बताया कि हरियाणा सरकार के द्वारा ऑनलाईन ऑक्सीजन सेवा आरंभ की गई है:उपायुक्त यशपाल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

फरीदाबाद, 11 मई,2021  उस कार्य को जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के माध्यम से लोगों के लिए आसानी से गैस उपलब्ध होने लगी है। उन्होंने बताया कि जिला रेडक्रॉस के माध्यम से गैस जल्द उपलब्ध कराई जा रही है। फरीदाबाद में ऑक्सीजन के डिमांड बहुत ज्यादा है, उसके अनुरूप लोगों के आवेदन भी ज्यादा आ रहे हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए लोगों को जल्दी से जल्दी ऑक्सीजन गैस उपलब्ध कराई जा रही है, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम बहुत ही शानदार कार्य कर रही है और भी इस कार्य को जल्द सरल बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 दिन से जिला रेडक्रॉस को इसकी जिम्मेदारी प्रदान की गई है। उसी को देखते हुए सभी का सहयोग से यह कार्य संभव हो पा रहा है। कोरोना वैश्विक महामारी में लोगों को फेफड़ों के इन्फेक्शन की वजह से ऑक्सीजन की ज्यादा डिमांड आई है। उसी को ध्यान रखते हुए दिन-रात इसी कार्य पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक टीम गठित की गई है। जो कि कार्य को दिन-रात अंजाम देने में लगी हुई है। जो कॉल आ रही है हमारी टीम के माध्यम से उसको वेरीफाई भी किया जा रहा है। काफी सारी कॉल तो एक ही व्यक्ति के द्वारा कई बार आवेदन किए जाते हैं जिसको हमारी टीम के द्वारा निरस्त किया जा रहा है। आज हमारे द्वारा 220 लोगों को ऑक्सीजन मुहैया कराने का कार्य किया गया। 147 लोगों को रिजेक्ट कर दिया गया। इस कार्य में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार, कॉर्डिनेटर विमल खंडेलवाल, वॉलिंटियर, समाजिक संगठन, धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है

Spread the love