मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी ऊमाशंकर ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कैथल,12 मई,2021 उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि जिला के शाह व सिगनस अस्पताल में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का ईलाज चल रहा है। दोनों अस्पतालों के संचालक एचआर हील पर कोरोना मरीजों का डाटा निरंतर अपडेट करते रहें ताकि इन अस्पतालों में जो व्यक्ति बीपीएल श्रेणी के हैं, उन्हें सरकार द्वारा चलाई गई योजना के तहत आर्थिक मदद दी जा सके। नोडल अधिकारी पूरी निगरानी रखते हुए इस कार्य को निरंतर करवाते रहें।
उपायुक्त सुजान सिंह लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा निर्देश दे रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. ऊमाशंकर ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एचआर हील पोर्टल पर डाटा अपलोड करने संबंधी बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीसी में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल भी मौजूद थे। उपायुक्त सुजान सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पतालों व होम आईसोलेशन में रह रहे बीपीएल कोविड मरीजों को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाएगी। जिला में जो व्यक्ति होम आईसोलेशन में है, उनमें से बीपीएल परिवारों को डाटा बेस तैयार करके अपलोड किया जाए ताकि संबंधित व्यक्तियों को संकट की इस घड़ी में लाभ मिल सके। यह डाटा 5 मई से तैयार होना चाहिए। इस समय किसी भी जरूरतमंद कोविड-19 से ग्रसित गरीब व्यक्तियों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। प्रशासनिक अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें।
इस अवसर पर एडीसी सतबीर सिंह कुंडु, डीएमसी समवर्तक सिंह, सीटीएम अमित कुमार, आरटीए सत्यवान सिंह मान, डीडीपीओ जसविंद्र सिंह, सीएमओ ओम प्रकाश, ईओ बलबीर रोहिला, रैड क्रॉस सचिव रामजी लाल, डीआईओ दीपक खुराना, बीरबल दलाल, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।