जिला में पहले से जारी है आक्सीजन की होम डिलीवरी
चरखी दादरी, 11 मई,2021 ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पोर्टल पर पंजीकरण कर कोई भी जरूतमंद व्यक्ति आक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए अप्लाई कर सकता है। प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए यह सेवा शुरू की गई है। दादरी प्रदेश का एकमात्र ऐसा जिला है जहां पहले से ही जरूरतमंद लोगों को उनके घर पर आक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही अब पंजीकरण के लिए उपायुक्त कैम्प कार्यालय में एक हेल्पडैस्क भी बनाया गया है। किसी कारणवश पंजीकरण नहीं होन पर वहां भी संपर्क किया जा सकता है।
जिला रैडक्रास सोसायटी के चेयरमैन व उपायुक्त राजेश जोगपाल के मार्गदर्शन में दादरी रैडक्रास सोसायटी के स्वयंसेवकों ने अब जरूरतमंद मरीजों को उनके घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडरों की सप्लाई शुरू की है। इस नई योजना से मरीजों को काफी राहत मिली है और उनके परिजनों को खाली सिलेंडर में ऑक्सीजन भरवाने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ता है। उपायुक्त ने इस बारे में बताया कि ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। दादरी में ऑक्सीजन मरीजों को समय पर दी जा रही है। दादरी प्रदेश का पहला जिला है जहां कई दिनों से आक्सीजन की होम डिलीवरी की जा रही है। सरकार के निर्देशों के अनुसार ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पोर्टल पर पंजीकरण कर आक्सीजन घर पर ही प्राप्त की जा सकती है। पंजीकरण के लिए उपायुक्त कैम्प कार्यालय में एक हेल्पडैस्क भी बनाया गया है। किसी कारणवश पंजीकरण नहीं होन पर वहां भी संपर्क किया जा सकता है। पंजीकरण करने के लिए आक्सीजन के प्रवाह की रीडिंग, आधार कार्ड, डाक्टर की पर्ची और खाली सिलेंडर होना जरूरी है। रैडक्रास सचिव बलवान सिंह ने बताया कि उपायुक्त राजेश जोगपाल के आदेश से अब तक दादरी शहर, गांव पालड़ी व मिर्च आदि स्थानों पर छ: सिलेंडर पहुंचाए जा चुके हैं। ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पोर्टल पर होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज अपना पंजीकरण करवा कर यह सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए मरीज के पास ऑक्सीजन का खाली सिलेंडर पहले से मौजूद होना चाहिए। पोर्टल पर पंजीकरण होते ही रैडक्रास सोसायटी को सिलेंडर पहुंचाने के निर्देश आ जाते हैं तथा तुरंत सिलेंडर डिलीवरी की कार्यवाही शुरू कर दी जाती है। उन्होंने बताया कि जिला में इस समय 70 स्वयंसेवक मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। ये सभी सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए कार्यकर्ता हैं।