प्रदेश सरकार कोविड के मरीजों के लिये हर संभव प्रयास करने के लिये कटिबद्ध है: अनिल विज

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अम्बाला, 9 मई,2021
इसी कड़ी में कोविड के गरीब मरीजों की आर्थिक सहायता के लिये सरकार द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं।
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार शुरू से ही कोविड 19 के दृष्टिगत लोगों को इस माहामारी से बचाने के लिये पुरजोर तरीके से लगे हुए हैं। हर कार्य पर वह मॉनिटरिंग रख रहे हैं। हम सबके सामूहिक प्रयासों से कोरोना को प्रदेश से हराने से काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोविड माहामारी की इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का हमें डटकर मुकाबला करना है। हरियाणा सरकार की एक नई पहल द्वारा प्रदेश के ऐसे कोविड मरीज जो गरीबी रेखा से नीचे है व आयुष्मान भारत योजना के तहत सुविधा प्राप्त नही कर रहे हैं, को राज्य सरकार द्वारा कोविड उपचार अधिकृत निजी अस्पतालों में इलाज हेतू प्रतिदिन प्रति मरीज 5000 रूपये की सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया है जोकि अधिकतम 35000 रूपये प्रति मरीज होगी और यह राशि मरीज के डिस्चार्ज होने के समय बिल से घटा दी जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि निजी अस्पतालों (जो कोविड के इलाज के लिये राज्य सरकार द्वारा अधिकृत हैं) में राज्य के भर्ती उपचारित मरीजों के लिये प्रतिदिन प्रति मरीज एक हजार रुपये व अधिकतक 7000 रूपये की प्रोत्साहन राशि निर्धारित की गई है और यह राशि मरीज के डिस्चार्ज होने के बाद अस्पतालों के बैंक खातों में भेजी जायेगी।
श्री विज ने यह भी बताया कि गरीबी रेखा से नीचे ऐसे होम आइसोलेट कोविड मरीजों को 5000 रूपये की एकमुश्त राशि चिकित्सा सहायता के रूप में दी जायेगी और यह राशि सीधे मरीजों के बैंक खाते में भेजी जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि लाभार्थी कोविड मरीजों का परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है। निजी अस्पतालों को ऐसे मरीजों की जानकारी https://gmdahrheal.in/ पर अपलोड करनी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में कोविड सम्बन्धी सहायता के लिये हैल्पलाईन नम्बर भी जारी किया गया है जिसका नम्बर 8558893911 है। इसके अलावा गुरूग्राम व फरीदाबाद को छोडकर कोविड की जानकारी के लिये 1075 हैल्पलाईन नम्बर भी जारी किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि इस माहामारी के दौरान जहां प्रदेश सरकार लोगों के जीवन सुरक्षित करने के लिये कार्य कर रही हैं, वहीं सामाजिक संस्थाएं भी आगे आकर जनसेवा के इस कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए आवश्यक हिदायतों की पालना करते हुए स्वंय सुरक्षित रहें तथा दूसरों के जीवन को भी सुरक्षित रखने का काम करें। उन्होंने कहा कि लोगों ने पहले भी कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी, वे उसी प्रकार निरंतरता में इस बार भी अपना सम्पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि हम सबके सामूहिक प्रयासों से निस्संदेह कोरोना को प्रदेश से भगाने का काम किया जायेगा।

Spread the love