प्रशिक्षु दल और प्रशिक्षण कार्यक्रम में विविधता में एकता के दर्शन :राज्यपाल श्री पटेल

Governor Shri Mangubhai Patel(1)
प्रशिक्षु दल और प्रशिक्षण कार्यक्रम में विविधता में एकता के दर्शन :राज्यपाल श्री पटेल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

राज्यपाल से राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के प्रशिक्षु अधिकारियों ने की सौजन्य भेंट

भोपाल, 6 फरवरी 2024

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल से राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के प्रशिक्षु अधिकारियों ने राजभवन में सौजन्य भेंट की। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि प्रशिक्षु दल और प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत की विविधता में एकता का दर्शन कराता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु दल अपने प्रशिक्षण की अवधि में प्रदेश की संस्कृति को देखें, समझे और सीखें। राज्यपाल ने कहा कि भ्रमण कार्यक्रम के बीच प्रदेश के गौरव और देश के सर्वाधिक स्वच्छ शहर इंदौर की स्वच्छता संस्कृति को क़रीब से जरूर देखें। श्री पटेल ने स्वच्छता के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि जहाँ स्वच्छता होती है, वहाँ प्रभु का वास होता है। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ला मौजूद रहे।

राज्यपाल श्री पटेल ने अलग-अलग सेवाओं और क्षेत्रों के प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी। राज्यपाल श्री पटेल का राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय और प्रशासनिक अकादमी की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन भी किया गया। राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के संकाय सदस्य और दल के प्रतिनिधि श्री संजय सचदेवा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। आभार संचालक प्रशासनिक अकादमी श्री मुजीबुर्रहमान ने व्यक्त किया। भारतीय जल, थल, वायु सेना, तटरक्षक बल, प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और विदेशी मित्र राष्ट्रों के सैन्य अधिकारी भी इसमें शामिल रहे।

Spread the love