पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब’ प्रोग्राम अधीन सरकारी स्कूलों के छठी से बारहवीं कक्षा तक के आनलाइन मुकाबले 20 मई से अंग्रेजी विषय के कौशलों को विकसित करने संबंधी होंगे मुकाबले

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

 पठानकोट, 18 मई  (        ) शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को गुणात्मिक शिक्षा प्रदान करने के लिए ‘पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब’ प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत अंग्रेजी प्रोजैक्ट अधीन छठी कक्षा से बारहवीं कक्षा में पढ़ते विद्यार्थियों की अंग्रेजी बोलचाल के कौशलों के विकास के लिए स्कूल स्तर पर ‘शो एंड टेल’ विषय अधीन मुकाबले करवाए जाएंगे।
जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी जसवंत सिंह व उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया ने इस संबंधी जानकारी देते बताया कि डायरैक्टर एससीईआरटी की तरफ से इस संबंधी समूह जिला शिक्षा अफसरों को एक पत्र जारी किया गया है। जिस अनुसार छठी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के स्कूल स्तरीय यह मुकाबले तिथि 20 मई से 25 मई तक जूम क्लासरूम या रिकार्डिंग वीडीयोज़ के रूप में करवाया जायेगा।
विभाग की तरफ से जारी शेड्यूल अनुसार छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा का आठ अलग -अलग शीर्षकों अधीन मुकाबले क्रमवार 20, 21 एवं 22 मई को होगा। इसी प्रकार नौवीं कक्षा और ग्यारहवी कक्षा, दसवीं  कक्षा और बारहवीं कक्षा के आठ भिन्न -भिन्न शीर्षकों अधीन मुकाबले क्रमवार  24 मई और 25 मई को करवाए जाएंगे। विभाग की तरफ से जारी पत्र के द्वारा मुकाबले संबंधी दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिनके अनुसार अंग्रेजी और सामाजिक शिक्षा जिला और ब्लाक मैटर संबंधी अध्यापकों को सहयोग देते हुए अपने अधीन आते स्कूलों की मानीटरिंग भी करेंगे और इस संबंधी पूर्ण रिकार्ड भी रखेंगे। मुकाबलो के लिए विद्यार्थियों के पास कोई तस्वीर /चित्र या वस्तु होना जरूरी होगा।
संबंधित विषय अध्यापक ज़ूम क्लासरूम या रिकार्ड वीडीयो और बैस्ट प्रफारमर का विवरण अपने ब्लाक शिक्षा मैटर के साथ शेयर करेंगे। इस मौके पर डीएम अंग्रेजी समीर शर्मा, शिक्षा सुधार टीम सदस्य कमल किशोर, रमेश कुमार, मुनीश कुमार, जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी, ब्रिज राज आदि उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन:- जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी जसवंत सिंह व उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया।
Spread the love