फाइनेंस, डिजिटल और एडवांस्ड टे€नोलॉजी संस्थाओं की स्थापना के लिए 8 करोड़ रुपए अतिरि€त की स्वीकृति

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 10 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी और जयपुर में राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड लर्निंग डीम्ड यूनिवर्सिटी तथा राजीव गांधी सेन्टर फॉर एडवांस्ड टे€नोलॉजी संस्थाओं की स्थापना के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इन तीन संस्थाओं के गठन के क्रम में विभिन्न क्षेत्रों के सलाहकारों (कंसल्टेंट) की सेवाएं लेने के लिए 8 करोड़ रुपए के अतिरि€त बजट प्रावधान का अनुमोदन कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने प्रदेश के युवाओं को आर्थिक, वित्तीय, डिजिटल और तकनीकी विषयों के आधुनिकतम ज्ञान का अध्ययन करवाने और इन क्षेत्रों में नई पीढ़ी के कौशल विकास के उद्देश्य से राज्य बजट 2021-22 में इन संस्थाओं की स्थापना करने की घोषणा की थी। इस संबंध में प्रस्तावित संस्थाओं के प्रशासनिक विभाग सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ने संस्थाओं के गठन के लिए संविदा आधार पर सलाहकारों की सेवाएं लेने का प्रस्ताव दिया है। यह सलाहकार समिति उ€त तीनों बजट घोषणाओं की समयबद्घ क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए विभाग को परामर्श देगी।
—–