बढ़ रहे कोरोना मामलों के कारणों का पता लगाएं तथा संक्रमण रोकने के लिए उठाए आवश्यक कदम : प्रधान सचिव विनित गर्ग

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

प्रधान सचिव विनित गर्ग ने जिला में कोविड बचाव प्रबंधों को लेकर ली अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सिरसा, 06 मई
प्रधान सचिव विनित गर्ग ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के फैलाव व बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकारी और अधिक सजगता व गंभीरता से अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करें ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लग सके। उन्होंने शहर के साथ-साथ विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण का फैलाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामले अधिक आ रहे हैं, उन पर विशेष फोकस किया जाए। इसके साथ-साथ कोरोना मामले बढऩे के कारणों को जाने और वहां पर टैस्टिंग के लिए ग्रामीणों को जागरूक करें ताकि वे टैस्टिंग करवाने के लिए आगे आएं। इसके साथ-साथ उन्हें कोविड-19 नियमों की पालना के लिए भी प्रेरित करें।
प्रधान सचिव विनित गर्ग वीरवार को स्थानीय उपायुक्त कार्यालय कक्ष में अधिकारियों की बैठक में जिला सिरसा से संबंधित कोरोना से बचाव प्रबंधों की पूर्ण जानकारी ली और इस संबंध में उचित दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में उपायुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, एडीसी उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, एसडीएम कालांवाली अश्वनी कुमार, सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी मौजूद थे।
प्रधान सचिव ने बैठक में सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शहर के साथ-साथ गांवों पर भी विशेष ध्यान दें और उन गांवों का डाटा तैयार करें जहां पर कोविड के ज्यादा मामले आ रहे हैं। इसके साथ ही यह भी पता लगाएं कि किन कारणों सेे ग्रामीण क्षेत्रों कोरोना संक्रमण बढ रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे गांवों में लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक जागरूक करें। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम स्वास्थ्य विभाग से प्रतिदिन कोविड संबंधी रिपोर्ट लेकर स्थिति पर नजर रखें और यह सुनिश्चित करें कि कोरोना संक्रमितों के इलाज में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ-साथ कोरोना संक्रमितों के परिजनों से भी सकारात्मक तरीके से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी ई-संजीवनी एप के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। सोशल मीडिया के साथ-साथ अन्य साधनों के माध्यम से ई-संजीवनी एप के बारे में प्रचार-प्रसार करवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के इलाज में यह एप बेहद कारगर साबित हो रहा है और नागरिक घर बैठे ही इलाज से संबंधित जानकारी के लिए चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं। उन्होंने जिला आयुर्वेदिक अधिकारी को निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को आयुर्वेदिक किट का वितरण करवाएं और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति औषधि किट से वंचित न रहें।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने प्रधान सचिव विनित गर्ग को जिला में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने व संक्रमितों के इलाज के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के इलाज व अन्य सुविधाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। इसके अलावा नागरिकों की सुविधा के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें चौबीस घंटे नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जा रही है और समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और जरूरत अनुसार समुचित मात्रा में अस्पतालों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि लॉकडाउन की पालना के लिए दुकाने खोलने का समय निर्धारित किया गया है ताकि बाजारों में अनावश्यक रूप से भीड़ न हो। इसके साथ-साथ सभी एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी भी बनाई गई है जो लगातार गश्त करके निगरानी कर रहे हैं। आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी न हो, इसके लिए आवश्यक वस्तुओं के रेट भी निर्धारित कए गए हैं। साथ ही एंबुलेंस के रेट भी निर्धारित कर दिए गए हैं। इसके अलावा लॉड शिवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी के 21 नर्सिंग छात्रों की भी ड्यूटियां लगाई गई है, जो नागरिक अस्पताल व जेसीडी कोविड सेंटर में अपनी सेवाएं देंगे।

Spread the love