बनभौरी शक्ति स्थल विकास समिति ने पुलिस विभाग, रोड़वेज तथा नारनौंद उपमण्डल के लिए स्वास्थ्य जांच उपकरण भेंट किए:

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हिसार 13 मई,2021
वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध जारी लड़ाई में जिले की विभिन्न सामाजिक- धार्मिक संस्थाएं व्यापक स्तर पर अभियान चलाए हुए है। इसी कड़ी में भी सरकार और प्रशासन को अपना सहयोग देते हुए बनभौरी शक्ति स्थल विकास समिति ने बुधवार को पुलिस विभाग, रोड़वेज तथा नारनौंद उपमण्डल के लिए बड़ी संख्या में स्वास्थ्य जांच उपकरण भेंट किए।
संस्थापक सुरेंदर कौशिक ने डीआईजी बलवान सिंह राणा को पुलिस लाईन में स्थापित कोविड-19 सेन्टर के लिए 50 आक्सीमीटर, 20 थर्मल स्कैनर, 650 एन 95 मास्क,1300 साधारण मास्क,500 हाईजनिक मास्क, 140 चार्जर सैल और लगभग 450 सेनीटाईजर की बोतलें भेंट की। इसके अतिरिक्त रोड़वेज महाप्रबंधक को परिवहन गतिविधियों के लिए 480 सेनीटाईजर की बोतलें, 10 थर्मल स्कैनर, 5 आक्सीमीटर,1000 मास्क तथा 30 चार्जर सैल भेंट किए। नारनौंद उपमण्डल के गांवों के लिए स्वास्थ्य जांच हेतु उन्होंने 50 आक्सीमीटर मशीनें एसडीएम विकास यादव को दी हैं।
इसके अतिरिक्त बनभौरी शक्ति स्थल विकास समिति की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक अभियान चलाया गया है। समिति की ओर से गांव में मास्क, सैनिटाइजर तथा दवा वितरण इत्यादि कार्य में सहयोग किया जा रहा है। संस्थापक सुरेंदर कौशिक ने बताया कि इस संबंध में समिति की ओर से विभिन्न हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नम्बर 9996400888, 9991061111, 9991076515 तथा 9996485310 पर संपर्क करके ग्रामवासी सहयोग ले सकते हैं।

Spread the love