बसताड़ा,चौरा, बरसत व कुटेल के आईसोलेशन सैंटर का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश:डॉ० पूजा भारती

pooja bharti

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

घरौंडा 15 मई,2021 घरौंडा की एसडीएम डॉ० पूजा भारती ने शनिवार को घरौंडा खंड के गांव बसताड़ा, चौरा, बरसत व कुटेल में बनाए गए आईसोलेशन सैंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह आईसोलेशन सैंटर स्थानीय ग्रामीणों के कोरोना पॉजिटिव होने पर उन्हें यहां पर रखा जाएगा। यदि किसी को गंभीर बीमारी है तो सीएचसी लेवल पर कोविड सैंटर बनाया गया है, उसे वहां पर दाखिल किया जाएगा। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।
एसडीएम ने कहा कि ऑक्सीजन, जरूरी दवाईयों की कालाबाजारी करने वालों पर प्रशासन सख्ती से कार्य कर रहा है, जरूरत के अनुसार जिला में पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध है, पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वाले गंभीर मरीज को तुरंत ऑक्सीजन मुहैया करवाई जा रही है। कोविड को लेकर प्रशासन काफी गंभीर है, जिले की जनता को भी कोविड के नियमों का पालना करके इस महामारी से निजात दिलानी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग दवाईयों व ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं, उपमंडल प्रशासन उन पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि वे संकट की इस घड़ी में प्रशासन का सहयोग करें, कोविड के नियमों का पालन करें।

Spread the love