अम्बाला/शहजादपुर 18 मई,2021 वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुमन सैनी के नेतृत्व में आज भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा जापानी टेक्नोलॉजी आधारित बूम स्प्रे मशीन से कोविड केयर सैंटर राजकीय कन्या महाविद्यालय बढ़ा गढ़ व शहजादपुर में सार्वजानिक स्थानों को जिसमे मुख्य बाजार, बस स्टैंड, कन्या विद्यालय, पावर हाउस, पंचायत कार्यालय, सरकारी हस्पताल, अनाज मंडी, गौशाला आदि को सेनेटाइज किया गया।
इस अवसर पर सुमन सैनी ने कहा की कोविड के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओ के सहयोग से सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है जिसकी शुरूआज इस मशीन के माध्यम से गत दिवस नारायणगढ़ से कर दी गयी थी। उन्होंने कहा की भाजपा नारायणगढ़ द्वारा इस संकट की घड़ी में इस महामारी से निपटने के लिए व इसके प्रसार को रोकने के लिए भरसक प्रयास किये जा रहे। उन्होंने कहा की पिछले वर्ष भी कोरोना की प्रथम लहर के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ ने जरूरतमंद लोगो की राशन आदि से मदद की थी। उन्होंने कहा की संकट की इस घड़ी में प्रत्येक व्यक्ति को यथासंभव सहयोग देना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा की हरियाणा सरकार द्वारा कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा को 24 मई सुबह 5 बजे तक बढा दिया गया है। इस दौरान सभी लोग गाइड लाइन का पालन करें और बिना आवश्यक कार्यो के घर से बाहर न निकले। उन्होंने कहा की कोविड-19 पर विजय प्राप्त करने के लिए सभी लोगों का सहयोग आवश्यक है।
इस अवसर पर शिवालिक बोर्ड के सदस्य अश्वनी अग्रवाल, नारायणगढ़ मण्डल अध्यक्ष रणदीप सिंह बांका सैनी, शहजादपुर मण्डल अध्यक्ष संजीव गुज्जर, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र राणा, शहजादपुर ब्लॉक समिति के निवर्तमान चैयरमेन गुरनाम सिंह, अशोक पाल, शहजादपुर मण्डल महामंत्री सुरेंद्र राणा बड़ी बस्सी, शहजादपुर मण्डल महामंत्री मनीष मित्तल, शहजादपुर युवा अध्यक्ष हैप्पी शर्मा बनौदी, जोनी राणा शहजादपुर आदि मौजूद रहे।