भाजपा की संवेदनशील पहल, कोरोना से मृत लोगों की स्मृति में लगाए पौधे  

news makahni
news makhani

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

 
चंडीगढ़, 6 जून 2021

देश और दुनिया में कोरोना महामारी ने अपने पांव पसार रखे है l दुनिया भर में करोड़ों लोगों को अपना शिकार बनाती यह महामारी अपना तांडव नृत्य कर रही है l ऐसे विकट समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों के जीवन को बचाने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग ने अपनी अपनी भूमिका अदा की l  देश की सभी राजनीतिक, सामाजिक संस्थाएं इस महामारी से लड़ने  और लोगों की सहायता के लिए संसाधनों को जुटाने में लगी है l सबके अथाह प्रयासों के बाद भी मानवता पर खड़े हुए इस संकट ने न जाने कितने ही लोगों को असमय काल का ग्रास बना दिया, न जाने कितने ही लोग अपनों को सदा सदा के लिए छोड़कर चले गए l हरियाणा में भी महामारी के कारण  अपनों ने प्राण गवा दिए l ऐसे में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में एक संवेदनशील पहल करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में विश्व पर्यावरण दिवस के दिन कोरोना में जान गवाने वाले लोगों की स्मृति में उनके परिवार जनों से वृक्षारोपण करवाते हुए उनको श्रद्धांजलि दी l इस वृक्षारोपण अभियान में लगाए गए पौधे को उसी व्यक्ति का नाम भी दिया गया है जिसकी स्मृति में इसे लगाया गया है l

प्रदेश के सभी 22 जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया और साथ ही कोरोना से मृत लोगों के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि भी दी l  कोरोना के कारण असमय काल का ग्रास बने लोगों को याद करते हुए  ऐसा प्रयास सारे समाज के लिए प्रेरणा का काम करता है l  कोरोना के संक्रमण काल के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों की सहायता के लिए दिन रात राहत के काम किए l कोरोना के संक्रमण को लेकर जन जागरण, हेल्पलाइन सेंटर चलाकर, सैनिटाइजर,मास्क, दवाइयाँ ऑक्सीजन, भोजन वितरण करते हुए हर जरूरतमंद तक पहुँचने का प्रयास भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया l समाज के दुःख और सुख में अपनी भागीदारी निभाने और अपनी संवेदनशीलता के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दूसरे राजनीतिक और सामाजिक संस्थाओं के लिए प्रेरणा बनने का काम किया है l

भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी से मृत लोगों की याद में पौधे लगवाए। सभी जिलों के जिला अध्यक्षों और जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण किया l पंचकूला में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, पानीपत में सांसद संजय भाटिया, भाजपा के एस सी मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण पंवार, पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढाडा, दादरी में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सुखविन्द्र सिंह, फरीदाबाद में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, यमुनानगर में भाजपा के संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू, केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया समेत प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं ने कोरोना से मृत लोगों की स्मृति में पेड़ लगायें l

बॉक्स :-
नम आँखों से परिवारजनों ने लगाएं अपनों की स्मृति में पौधे   :-

कोरोना के कारण अपने स्वजनों को खो चुके लोगों के पास केवल स्मृतियाँ ही शेष रह गई है, ऐसे में भाजपा के कोरोना में मृत लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी स्मृति में किए जा रहे वृक्षारोपण के दौरान उनके परिवारजन बहुत ही भावुक हो गए l पंचकूला में  सेक्टर 17 के पार्क में श्रीमती राजदुलारी शर्मा की याद में पौधे को लगाते उनकी पोती शाम्भवी बिलख पड़ी l पूरे प्रदेश में अनेकों स्थानों पर ऐसे ही भावुकता भरें क्षण देखने को मिले, जहाँ नम आँखों से परिवारजनों ने अपने स्वजनों की याद में पेड़ लगाएं  l

Spread the love