चंडीगढ़, 24 सितंबर- हरियाणा के रेवाड़ी में आगामी 2 दिसंबर से 12 दिसंबर 2020 तक भारतीय थल सेना के लिए महेंद्रगढ़ जिला के उम्मीदवारों के लिए खुली भर्ती का आयोजन किया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी द्वारा जारी बयान के अनुसार सेना में भर्ती होने के लिए जिन युवाओं ने आवेदन किया था, उनका प्रवेश-पत्र उनकी मेल आईडी पर डाल दिया जाएगा। उम्मीदवारों को प्रवेश-पत्र में दी हुई तारीख व समय पर राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में भर्ती प्रक्रिया के लिए रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवारों को भर्ती के लिए रैली मैदान में मैट्रिक व दस जमा दो के मूल प्रमाण-पत्र, हरियाणा निवासी होने का प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र,चरित्र प्रमाण-पत्र के अलावा अन्य आवश्यक प्रमाण-पत्र लाना अनिवार्य है।