मुख्यमंत्री ने दी संशोधन को मंजूरी निजी भूमि में खातेदार के रजिस्टर्ड सहमति धारक भी ले सकेंगे खनन पट्टा एवं €वारी लाइसेंस

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 8 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने निजी खातेदारी भूमि में खातेदार के रजिस्टर्ड सहमति धारक को भी खनन पट्टा एवं €वारी लाइसेंस का आवंटन करने के लिए राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी। इस बजट घोषणा की क्रियान्विति के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने खातेदार को उसकी खातेदारी भूमि में एक से चार है€टेयर तक के खनन पट्टे अथवा €वारी लाइसेंस डेडरेंट या €वारी रेंट के पांच गुना निश्चित प्रीमियम पर तथा डेडरेंट अथवा €वारी रेंट के दस गुना निश्चित प्रीमियम पर खातेदार के रजिस्टर्ड सहमति धारक को आवेदन पत्र के माध्यम से आवंटित करने के लिए राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियमावली-2017 में संशोधन की अधिसूचना के प्रारूप को मंजूरी दे दी है।
—-

 

Spread the love