मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में मौलसिरी का पौधा रोपा
जून 1
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान में मौलसिरी का पौधारोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रतिदिन एक पौधा लगाते हैं। मौलसिरी एक सुपरिचित वृक्ष है। इसे संस्कृत में केसव, हिन्दी में मौलसिरी या बकुल कहा जाता है। मौलसिरी एक औषधीय वृक्ष है। इसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है। चित्त को आनंद देने वाले मनोरम सुंगधित पुष्पों से युक्त मौलसिरी के सदाहरित वृक्ष सड़कों के किनारे और बाटिकाओं में मिलते हैं।