मेयर की ओर से वार्ड नंबर 8 में सडक़ के कार्य की शुरुआत, 6.57 लाख रुपए की लागत से होगा कार्य मुकम्मल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

होशियारपुर, 27 अप्रैल:
नगर निगम के मेयर सुरिंदर कुमार शिंदा ने स्थानीय वार्ड नंबर 8 में सडक़ के कार्य की शुरुआत करवाते हुए कहा कि उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के नेतृत्व में होशियारपुर शहर का सर्वांगीण विकास हुआ है जोकि आने वाले समय में नए ऊंचाइयों को छूएगा।
6.57 लाख रुपए की लागत से वार्ड नंबर 8 के मोहल्ला अस्लामाबाद में चोअ को जाती सडक़ के कार्य संबंधी मेयर सुरिंदर कुमार शिंदा ने कहा कि यह कार्य मुकम्मल करवा कर लोगों को यातायात की अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा की ओर से शहर के लगभग हर क्षेत्र में जरुरी कार्य करवा कर होशियारपुर के बुनियादी ढांचे को नई मजबूती प्रदान करवाई गई है, जिससे शहर वासियों को हर किस्म की बुनियादी सुविधा मिली है।
इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रणजीत चौधरी, फाइनांस कमेटी के चेयरमैन बलविंदर कुमार बिंदी, पूर्व पार्षद सुरिंदर पाल सिद्धू, जगीर सिंह, शाम लाल, अशोक शर्मा, अजीत सिंह, अवतार सिंह, दर्शन सिंह, रजिंदर सिंह, सतनाम सिंह,रिशू धीमान, विनय कुमार आदि मौजूद थे।

Spread the love