– कहा, उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के नेतृत्व में शहर के विकास में आएगी और तेजी, माउंट एवेन्यू में सडक़ों की बदलेगी नुहार
होशियारपुर, 16 अप्रैल:
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा के योज्य नेतृत्व में नगर निगम होशियारपुर के मेयर सुरिंदर कुमार शिंदा ने स्थानीय वार्ड नंबर 28 में माउंट एवेन्यू में करीब 34 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सडक़ों के कार्य की शुरुआत करवाते हुए कहा कि यह कार्य मुकम्मल होने से क्षेत्र की सडक़ों की नुहार बदल जाएगी।
विकास कार्यों की शुरुआत के समय सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी व फाइनांस कमेटी के चेयरमैन बलविंदर कुमार बिंदी की मौजूदगी में मेयर सुरिंदर कुमार शिंदा ने कहा कि उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा की दूरदर्शी सोच के चलते शहर में बहुत विकास हुआ है व भविष्य में भी शहर के विकास कार्यों मेंं और तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि माउंट एवेन्यू क्षेत्र में 23.26 लाख रुपए व 10.57 लाख रुपए की लागत से दो सडक़ें बनाई जा रही हैं, जिनका कार्य मुकम्मल कर लिया जाएगा।
इस मौके पर पार्षद मास्टर जसविंदर पाल, शादी लाल, अनिल कुमार, चरनजीत अरोड़ा, नानक सिंह, गुलशन राय, रजिंदर परमार, ठाकुर सिंह, राज कुमार, लवली गांधी आदि मौजूद थे।