राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राजभवन में झण्डा फहराया। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री डी.पी. आहूजा सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
राज्यपाल श्री पटेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं का अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ आदान-प्रदान किया। मिष्ठान का वितरण किया।
इस अवसर पर राज्यपाल के विधि अधिकारी श्री उमेश कुमार श्रीवास्तव, राज्यपाल के परिसहाय द्वय श्री अभिनव चौकसे, श्री अतुल शर्मा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी इंद्रजीत सिंह चावड़ा और नियंत्रक हॉउस होल्ड श्रीमती शिल्पी दिवाकर सहित राजभवन के सभी विभागों, सुरक्षाबलों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।