लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने के लिए ई पास जरूरी : एसडीएम

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

सरलहरियाणा पोर्टल पर करें आवेदन
बहादुरगढ़, 9 मई,2021 एसडीएम श्री हितेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधीश श्री जितेंद्र कुमार के आदेशानुसार जिला में चल रहे लॉकडाउन में बिना ई-पास के घर से बाहर निकलने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। लॉकडाउन में आम जनता को किसी तरीके की परेशानी न हो उसके लिए प्रशासन की ओर से मूवमेंट पास जारी किए जा रहे हैं और उसी आधार पर आमजन अपनी आपातकालीन आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकेगा।
एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को लॉकडाउन के दौरान आपातकालीन सेवा के लिए सरलहरियाणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने पर कार्य की आवश्यकताअ अनुसार ही ई-पास जारी किए जा रहे हैं। सरलहरियाणा.जीओवी.इन पर ई-पास की व्यवस्था एनआईसी की ओर से गई है जिसके माध्यम से आमजन अपनी जरूरी आवयश्कताओं की पूर्ति के लिए आवागमन कर पाएंगे। ई-पास के आवेदन करने हेतु सरलहरियाणा.जीओवी.इन पर लॉगिन करने उपरांत आवेदन करने के लिए कोविड-19 मूवमेंट पास लिंक कर क्लिक करना होगा, जिसके उपरांत ई-मेल अथवा एसएमएस के माध्यम से आवेदनकर्ता को ई-पास उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदनकर्ता को आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। वाहन परमिशन के लिए भी सरलहरियाणा.जीओवी.इन पर ही आवेदन करना होगा।

Spread the love