लॉकडाउन से ही लॉक होगा कोरोनाः नरेश कुमार

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जींद 9 मई,2021 जिला एवं सत्र न्यायधीश .कम.चेयरपर्सन सुश्री अराधना साहनी व मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी.कम.सचिवए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री रेखा के मार्गदर्शन में अधिवक्ता नरेश कुमार व नवजीत मलिक द्वारा ऑनलाईन कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
अधिवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि कोविड -19 के नए स्टेज में मास्क की सुरक्षा कवज का कार्य करेगा। उन्होंने जिला के सभी लोगों से मास्क पहनने का आग्रह किया। मास्क पहनने से न केवल स्वयं बल्कि औरों को भी संक्रमित होने से आप बचा सकते है। उन्होंने सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड को लेकर जारी की गई गाईड लाईन का शक्ति से पालना सुनिश्चित करने का आहवान किया।
उन्होंने लोगों से आहवान किया कि लॉकडाउन से ही कोरोना का लॉक किया जा सकता है। इसलिए आप सभी सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन की पालना करें । उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बिना जरूरी कार्य के घर से बाहर न निकलें । मास्क लगाने, हैंड सेनेटाईजर, बार-बार साबुन से हाथ धोने व सामाजिक दूरी बनाए रखने बारे संदेश दिया। इसके साथ ही बढते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर लोगों को सचेत व सजग रहने के साथ-साथ कोविड-19 से बचाव व उपायों की दृढता से अनुपालना के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मास्क लगाकर न केवल कोरोना बीमारी से बचा जा सकता है, बल्कि इसके संक्रमण के फैलने पर भी रोक सम्भव है। मास्क को अनिवार्य रूप से अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए। स्वयं मास्क लगाएं व दुसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Spread the love