लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारिता की समाज में अहम भूमिका – राज्य मंत्री, वन एवं पर्यावरण विभाग (स्वतंत्र प्रभार)

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 15 जनवरी 2024

वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने अलवर प्रेस क्लब के तत्वावधान में अलवर के सूचना केन्द्र में आयोजित मीट द प्रेस कार्यक्रम में कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारिता का अहम स्थान है। समाचारों के माध्यम से सरकार तक जन समस्याएं पहुंचती है जिससे उनके त्वरित निराकरण में सरकार को सहयोग मिलता है। उन्होंने कहा कि मीडिया की सदैव अहमियत रही है। जनसरोकार से जुडे मुद्दों पर सरकार सकारात्मक कदम उठाती है। उन्होंने कहा कि अलवर जिले के नागरिकों की सहभागिता से जिले का चहुंमुखी विकास करने का प्रयास रहेगा तथा सरिस्का अभयारण्य को विश्व पटल तक ले जाने का सकारात्मक प्रयास विभाग के माध्यम से किया जाएगा।

इस दौरान अलवर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र भारद्वाज ने पत्रकार संगठन की ओर से पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों एवं जिले व सरिस्का के विकास पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन श्री अश्विनी यादव ने किया। क्लब के कोषाध्यक्ष श्री मुदित गौड ने अलवर प्रेस क्लब की ओर से आगन्तुकों का आभार जताया। इस दौरान बडी संख्या में जिलेभर से आए पत्रकारगण उपस्थित थे।

Spread the love