विदेश जाने वाले 106 और 18 प्लस वर्ग में 933 को लगी कोविड वैक्सीन की पहली डोज

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

विदेश जाने वाले 106 और 18 प्लस वर्ग में 933 को लगी कोविड वैक्सीन की पहली डोज
ऊना  19 जून 2021 सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि पढ़ाई अथवा नौकरी के सिलसिले में 31 अगस्त से पहले विदेश यात्रा करने वाले व्यक्तियों के लिए  आज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में विशेष कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में विदेश जाने वाले 106 लाभार्थियों  का टीकाकरण किया गया।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत आज 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 933 लाभार्थियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली। सीएमओ ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अम्वोटा में 115, सीएच हरोली में 164, अम्ब मे 68, सीएचसी थाना कलां में 20, पीएचसी वसाल में 112, जीपीएस बसदेहड़ा 115, टाउन हॉल ऊना में 168 और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल)ऊना में 171 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की डोज दी गई।
Spread the love