विधायक सुभाष ने दयोली में दो बोरबेल का किया शुभारम्भ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

बिलासपुर 2 जून,2021- गांव दयोली के लोगों की पेयजल समस्या का सामना न करना पड़े, इसके के लिए सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने दयोली गांव के नजदीक 200 एम.एम. व्यास के दो बोरबेल लगाने का शुभारम्भ किया। इस योजना से क्षेत्र के लगभग 3 हजार 430 लोग लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 200 एम.एम. व्यास के दो बोरबेल जिसमें एक बोरबेल उठाऊ पेयजल योजना मानर कंज्योता व दूसरा बोरबेल उठाऊ पेयजल योजना दयोली, चमलोग के लिए बनाया जाएगा जिसपर लगभग 42 लाख 50 हजार रुपये विद्युतीकरण व बोरबेल लगाने के लिए व्यय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे प्रतिदिन 1 लाख 97 हजार 400 लीटर पानी उठाया जाएगा जिससे क्षेत्र में चल रही पानी की समस्या का समाधान होगा।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष हंसराज ठाकुर, प्रधान दयोली, उप प्रधान प्यारे लाल, प्रधान बेरी रजादियाँ निशा चंदेल, उप प्रधान बेरी राजादियाँ अमर नाथ चड्डा, सहायक अभियन्ता जल शक्ति राजेश, कनिष्ठ अभियंता प्यारे लाल उपस्थित रहे।
Spread the love