जयपुर, 9 जनवरी 2024
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने विश्व हिन्दी दिवस (10 जनवरी) पर बधाई और शुभकामना दी है।
राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि हिन्दी भाषा नहीं बल्कि संस्कृति है। यह जन-जन की भाषा है। उन्होंने दुनिया के कोने-कोने में फैले हिंदी भाषियों से अपने घर-परिवार में इसका अधिकाधिक प्रयोग करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि हिंदी को आधुनिक तकनीक के जरिए भावी पीढ़ी के लिए उपयोगी बनाते हुए इसके प्रसार में संवाहक बने।