वीडियो वैन कई दिनों से जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोरोना बीमारी से बचाव के लिए जागरूक कर रही है

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

यमुनानगर, 19 मई,2021 सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल के दिशानिर्देशन व उपायुक्त मुकुल कुमार के मार्गदर्शन मे लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय यमुनानगर की वीडियो वैन कई दिनों से जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोरोना बीमारी से बचाव के लिए जागरूक कर रही है।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सरदार हरदीप सिंह ने बताया कि कार्यालय की वीडियो वैन ने आज छछरौली, शेरपुर, चुहड़पुर, गुलाबगढ़ व प्रताप नगर, यमुनानगर, जगाधरी, तथा स्थानीय बाजारों में लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने व बहुत ही जरूरी होने पर घरों से बाहर जाने, दो गज की सामाजिक दूरी बनाए रखने, बार-बार अच्छी तरह हाथ धोने या सैनिटाइज करने, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को आवश्यक रूप से घरों मे रहने के लिए, कोरोना का टीका अनिवार्य रूप से लगवाने के साथ-साथ समय-समय पर सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का प्रचार-प्रसार किया। इसी प्रकार वीडियो वैन द्वारा एक स्थान पर 4 या 4 से अधिक व्यक्ति इक_ïे न हों और धारा-144 के इन नियमों की उल्लंघना करने वाले लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ-साथ 24 मई तक जिलाधीश द्वारा लगाए गए महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के आदेशों के बारे में दुकानदारों व लोगों को जागरूक किया तथा कोरोना से बचाव के बारे में अन्य हिदायतों का प्रचार-प्रसार भी किया गया।