वैक्सीन बर्बादी व इस पर राजनीति विपक्ष का दुर्भाग्यपूर्ण रवैया : अनुराग ठाकुर 

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कभी कूड़े में वैक्सीन तो कभी जनता को गुमराह ,कांग्रेस की ओछी राजनीति का हिस्सा
शिमला 1 जून 2021-  हिमाचल प्रदेश : केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष द्वारा ओछी राजनीति करने व कांग्रेस शासित राज्यों में वैक्सीन की बर्बादी करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है ।
श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ कोरोना महामारी में देश की जनता सुरक्षित रहे, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार वैक्सीन की लगातार आपूर्ति कर रही है। राज्यों को उनकी ज़रूरत के हिसाब से टीका आपूर्ति करने में मोदी सरकार हरसम्भव प्रयत्न कर रही है लेकिन दुर्भाग्य है कि वैक्सीनेशन में भी कांग्रेस के नेता राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी वैक्सीन की कमी को लेकर रोज घड़ियाली आंसू बहाते हैं और केंद्र सरकार को नसीहत देते हैं। उधर कांग्रेस शासित राज्य सरकारें अपनी कमियों और कुप्रबंधन पर पर्दा डालने के लिए जनता को गुमराह और केन्द्र सरकार को बदनाम करने का दुर्भाग्यपूर्ण कार्य कर रही है”
आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “वैक्सीन की बढ़ती मांग के बीच कांग्रेस शासित राज्यों में कोरोना के टीके बर्बाद किए जा रहें हैं। राजस्थान में पहले 11.50 लाख से भी अधिक वैक्सीन की डोज बर्बाद की गई। अब राज्य के दस जिलों के 35 वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की हज़ारों डोज़ कचरे के डिब्बे में मिली हैं। आश्चर्यजनक है कि ज़्यादातर वायल में से ज्यादातर वायल 20 से 75 प्रतिशत तक भरे हुए थे। मुख्यमंत्री गहलोत ने राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर वैक्सीन के खिलाफ गलत सूचना अभियान चलाया जिसका दुष्परिणाम जनता को भुगतना पड़ रहा है”
आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ वैक्सीन की बर्बादी में व इस राजनीति में सिर्फ़ कांग्रेस ही नहीं बल्कि बाक़ी के विपक्षी दल भी इस खेल में शामिल हैं । केजरीवाल, ममता बनर्जी ,पिनाराई विजयन ,भूपेश बघेल से लेकर हेमन्त सोरेन सब ने अपनी राजनैतिक रोटियाँ सेंकने के लिए पहले तो अपने प्रदेशों में राज्य के खर्चे से फ़्री वैक्सीन देने के लोकलुभावन वादे कर किए मगर जब इसे लागू करने की बारी आई तो चुपके से गेंद केंद्र के पाले में डाल दी। इनकी निर्लज्जता ,स्वार्थ व महत्वाकांक्षा का ख़ामियाज़ा भोली भाली जनता को उठाना पड़ रहा है।मगर मोदी सरकार व भाजपा का एक एक कार्यकर्ता आपदा की घड़ी में 135 करोड़ हिंदुस्तानियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। मोदी सरकार ने अब तक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड टीके की 23 करोड़ से अधिक खुराक (23,18,36,510) मुफ्त देने का काम किया है।राज्यों के पास अब भी टीके की 1.57 करोड़ से ज्यादा (1,57,74,331) खुराक उपलब्ध हैं जिन्हें दिया जाना बाकी है”
Spread the love