शिमला 07 जून,2021- शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, सहकारिता, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज यहां रामचंद्र चौक में जैव विविधता प्रबंधन समिति एवं नगर निगम शिमला के संयुक्त तत्वाधान से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।
इस अवसर पर उन्होंने स्वयंसेवियों के साथ पौधा रोपिण किया और पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन पर बल दिया, ताकि वैश्विक स्तर पर ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से निजात मिल सके ।
सुरेष भारद्वाज ने युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वे पर्यावरण के प्रति सजग रहें और समावेषी एवं मानवीय स्वरूप को प्राथमिकता दें, ताकि प्रदेष एवं देष में वैष्विक प्रतिस्पर्धा के दौर में संतुलित विकास संभव हो सके । उन्होंने स्वयंसेवी संगठनों, महिला मण्डलों एवं युवक मण्डलों से पर्यावरण संरक्षण के महत्व को जन आन्दोलन बनाने का अनुरोध किया, ताकि ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन से वायु प्रदुषण एवं श्वास सम्बन्धित रोगों से राहत मिल सके ।
इस अवसर पर स्थानीय पाषर्द डा0 किमी सूद ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और शहरी विकास मंत्री से दिवंगत भाजपा नेता नरेन्द्र बरागटा की याद में पौधा भी रोपित करवाया ।
इस अवसर पर नगर निगम शिमला के पार्षदगण सर्व श्री जगजीत बग्गा, शैली शर्मा, आषा शर्मा, तनुजा चौधरी एवं नगर निगम के उप महापौर शैलेन्द्र चौहान भी उपस्थित थे ।