खालसा कालेज जालंधर की प्रभलीन कौर ने किया पहला स्थान प्राप्त
जालंधर, 11 अगस्त 2021
पंजाब सरकार की तरफ से श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400 साल प्रकाश पर्व को समर्पित समागमों की लड़ी के अंतर्गत आज यहाँ गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी कालेज, जालंधर में आनलाइन कविता उच्चारण मुकाबले प्रोफ़ैसर डा. कमलेश सिंह दुग्गल, ओ.ऐस.डी की अगवायी में करवाए गए, जिसमें लगभग 11 कालेजों के 47 प्रत्योगियों ने भाग लिया।
इस मुकाबले में सभी प्रत्योगियों के कविता उच्चारण का मूल्यांकन श्रीमती सिमरनप्रीत कौर, श्रीमती गुरप्रीत कौर ने पारदर्शी ढंग के साथ किया । जबकि मुकाबले को तकनीकी प्रबंधन तौर पर सफल बनाने में मिस. जयदीप कौर, हरजीत सिंह (सुपरडंट) और अशोक कुमार (सीनियर सहायक) ने योगदान दिया ।
इस मुक़ाबले में खालसा कालेज, जालंधर की प्रभलीन कौर ने पहला, खालसा कालेज अमृतसर की हरलीन कौर और ऐम.जी.ऐन. कालेज आफ एजुकेशन, जालंधर की रमनीत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि ऐन.जे.ऐस.ए. सरकारी कालेज कपूरथला के अमन गांधी, खालसा कालेज फार वूमैन अमृतसर की जसलीन कौर और पी.सी.ऐम.ऐस.डी. कालेज फार वूमैन, जालंधर की अरशप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ज़िक्रयोग्य है कि पंजाब सरकार की तरफ से श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400 साल प्रकाश पर्व को समर्पित अन्य धार्मिक समागमों के इलावा विद्यार्थियों के अलग -अलग मुकाबले भी करवाए जा रहे हैं, जिन में गुरू साहिब के जीवन, वाणी, शिक्षाएं और शहादत पर अधारित मुकाबले शामिल है।
—