निशुल्क मैडिकल कैंप में 128 लोगों की हड्डियों की जांच की
अबोहर 10 अगस्त 2024
सरकारी आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी कलर खेड़ा में श्री धन्वंतरी हर्बल अमृतसर के सहयोग से हड्डियों की गुणवत्ता जांच करने के लिए निशुल्क बीएमडी कैंप लगाया गया । इस कैंप का कलर खेड़ा और आसपास के गांव के लोगों ने भरपूर लाभ उठाया । कैंप में कुल 128 लोगों की जांच की गई और उनको निशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां वितरित की गई। रोग के अनुसार योग बताने के लिए योग प्रशिक्षक शालू बिश्नोई और मोहित गोदारा की अगवाई में योग की ओपीडी का संचालन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में इंचार्ज डॉक्टर विनीत अरोड़ा ने जिला स्तर पर योग प्रतियोगिता जीतने वाले सुशील कुमार और सुनीता देवी को सम्मान चिन्ह दिया।
उन्होंने बताया कि हड्डियों की मजबूती के लिए खानपान का सही होना बहुत जरूरी है हमें जंक फूड से बचना चाहिए। कैंप के अंत में श्री धन्वंतरी हर्बल से आए एरिया मैनेजर तेजिंदर सिंह, संजय कुमार, अजय महाजन की टीम द्वारा डा. वनीत कुमार को सम्मान चिन्ह भेंट किया गया । प्रोजेक्ट इंचार्ज संदीप कुमार द्वारा श्री धन्वंतरी हर्बल की टीम, कैंप में सहयोग देने के लिए संजीव स्वीट हाउस के कांशी राम , आए हुए गणमान्य लोग और इलाज के लिए आए लोगों का धन्यवाद किया और लोगों से अधिक से अधिक आयुर्वेद सुविधा का लाभ उठाने के आह्वान किया ।